Thursday 16 February 2012

क्या हिंदु भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ नहीं बोल सकते ?


(1) क्या हिंदु भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ नहीं बोल सकते ?
(2) क्या आर एस एस जो एक राष्ट्रवादी संगठन है तो अब क्या इस वजह से भ्रष्टाचार उसे हमेशा सहते रहना होगा ?
(3) भा ज पा अगर एक ऎसी राजनीतिक पार्टी है जो देश के हिन्दुओं के हित के बारे में भी बोलती है तो क्या वो भ्रष्टाचार और काले धन पर नहीं बोल सकती ?
(4) क्या अगर हम हिन्दु संगठनों के साथ काम करते हैं तो भ्रष्टाचार और काले धन के लिये आंदोलन नहीं कर सकते ?
(5) क्या हिन्दुस्तान के दूसरे धर्म संगठन भी भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ नहीं बोल सकते ? अगर वो भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ बोलेंगें तो क्या वो भी सांप्रदायिकता कहलायेगी ?

दोस्तों अगर छद्म धर्म निरपेक्ष भ्रष्टाचार कर सकते हैं तो क्या हिंदु भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ आंदोलन नहीं कर सकते ?

मेरे मत से इस देश का हर नागरिक, हर धार्मिक संगठन,हर सामाजिक संगठन,हर राजनीतिक संगठन इस बात का हक रखता है कि वो भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ अहिंसात्मक आंदोलन करे ।
आप सभी के विचार चाहिये ।

No comments:

Post a Comment